Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशLand scam: IAS छवि रंजन समेत दस के खिलाफ ED ने दाखिल...

Land scam: IAS छवि रंजन समेत दस के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट

ias-chhavi-ranjan-ED raids

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे सेना के कब्जे वाली जमीन सहित जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में रांची की पूर्व डीसी छवि रंजन (chhavi ranjan) समेत दस के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल की। ईडी के अधिकारी कागजात लेकर विशेष ईडी जज दिनेश राय की अदालत पहुंचे और उन्हें कोर्ट में जमा किया।

इसके साथ ही ईडी ने अब तक की जांच में आरोपियों के खिलाफ कई सबूत और जो तथ्य सामने आए हैं, कोर्ट को उनकी पूरी जानकारी दी है। जमीन घोटाले की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से पहले ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन (chhavi ranjan), बड़ागाईं जोन के राजस्व उपनिरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें..Palamu: चाट विक्रेता की हत्या के विरोध में उतरे व्यापारी, बाजार…

गौरतलब है कि ईडी ने 13 अप्रैल को प्रदीप बागची, राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था, जो जमीन का कारोबारी और खुद को सेना के कब्जे वाले प्लॉट का रैयत बता रहे थे। इसके बाद चार अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन (chhavi ranjan) को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सात जून को अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें