Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशिवसेना के चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण' पर EC ने लगाई रोक, अब किस...

शिवसेना के चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ पर EC ने लगाई रोक, अब किस सिंबल पर उपचुनाव लड़ेंगे उद्धव और शिंदे गुट?

शिवसेना

नई दिल्लीः केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ पर रोक लगा दी है। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को जारी एक अंतरिम आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र के अंधेरी उपचुनाव में दोनों गुट (उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे) में से किसी को भी शिवसेना का चुनाव चिन्ह “धनुष और तीर” का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक दोनों गुटों (उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे) को वर्तमान उप-चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतीकों की सूची दी जाएगी।

ये भी पढ़ें..PM Modi Gujarat Visit: तीन दिन के ‘महा म‍िशन’ पर PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

दोनों को अलग-अलग प्रतीक आवंटित किए जाएंगे, जिनमें से वे एक का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे में आयोग ने दोनों गुटों को अपनी प्राथमिकता बताने के लिए 10 अक्टूबर दोपहर एक बजे तक का समय दिया है। उद्धव ठाकरे गुट के अंबादास दानवे ने कहा है कि अंधेरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिवसेना के चुनाव चिह्न पर रोक लगाने का निर्वाचन आयोग का अंतरिम आदेश अन्याय है। जिसके बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि दोनों धड़े किस नाम और चुनाव चिन्ह पर 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व में उपचुनाव लड़ेंगे?

दोनों गुट बुलाई बैठक

इधर चुनाव आयोग के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने अपने-अपने गुटों की रविवार यानी आज बैठक बुलाई है। उद्धव ठाकरे अपने विधायकों और नेताओं के साथ जहां दोपहर 12 बजे मातोश्री में बैठक करेंग तो वहीं एकनाथ शिंदे अपने खेमे के साथ शाम 7 बजे वर्षा बंगले पर बैठक बुलाई है। दोनों गुटों को 10 अक्टूबर दोपहर 1 बजे तक अपने-अपने चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग में पेश करने हैं।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के ‘तीर धनुष’ चिह्न पर शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने अपना दावा किया है, जबकि उद्धव का कहना है कि असली शिवसेना उनके साथ है। ऐसे में राज्य में आगामी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आयोग ने उद्धव गुट से शनिवार दोपहर दो बजे तक जवाब देने को कहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें