नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर राज्य में आए भूकंप की वजह से उत्पन्न हालात की जानकारी ली। इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उपराज्यपाल से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप के बाद के हालात के बारे में जानकारी ली और साथ ही लोगों की कुशलता के बारे में भी पूछा। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ये भी पढ़ें..यूपी के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों सूची, कई दिग्गजों के नाम शामिल नहीं
बता दें कि, शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुबह 9.45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई है। हालांकि इससे अब तक कहीं से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब और नोर्थ इंडिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और पंजाब के लोग डर के घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली में भी लोगों ने झटके महसूस किए जिसके बाद कई लोग डरकर घरों से बाहर भागते दिखे। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर बताया जा रहा है।
181 KM मापी गई भूकंप की गहराई
वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान भवन के साइंटिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठिया के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई 181 किलोमीटर मापी गई। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर पहाड़ी इलाका है ऐसे में भूकंप का डर यहां लोगों में बना रहता है। इससे पहले 14 जनवरी को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताज़ाकिस्तान बॉर्डर के पास था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में काफी तेज़ झटके महसूस किए गए। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए जिसके बाद कई लोग घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)