प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

यूपी के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों सूची, कई दिग्गजों के नाम शामिल नहीं

नई दिल्लीः कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि इस सूची में पार्टी ने गुलाम नबी आजाद का नाम भी शामिल किया गया है। यूपी के तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए जारी की गई इस सूची में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है।

इसके साथ ही यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा मोना, आचार्य प्रमोद तिवारी, पी.एल. पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदीप जैन आदित्य, रंजीत सिंह जूदेव और हार्दिक पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान को इसमें जगह दी गई है। हालांकि इस लिस्ट में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम शामिल नहीं है।

ये भी पढ़ें..अचानक डिलीट हो गया था Nora Fatehi का इंस्टाग्राम अकाउंट, चौंका देने वाली वजह आयी सामने

साथ ही कांग्रेस के पूर्व यूपी अध्यक्ष राजबब्बर भी स्टार प्रचारक में शामिल नहीं हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)