काठमांडू: नेपाल में सोमवार को दो बार फिर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गये। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भारत में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा इसका असर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किया गया है।
दहशत का माहौल
नेपाल में स्थानीय समयानुसार शाम 4:31 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का पहला झटका आया। दूसरा झटका शाम 4.40 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 मापा गया। इन भूकंप के झटकों से कई घरों के ढहने की खबर है। जाजरकोट के रमीडांडा को केंद्र बिंदु मानते हुए सोमवार की शाम आये भूकंप से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल है। दो दिन पहले आए शक्तिशाली भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों की मौत और हजारों घरों के तबाह होने से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि आज आए भूकंप ने कुछ और घरों को नुकसान पहुंचाया है।
लगातार आ रहे भूकंप से बढ़ी चिंता
इससे पहले शुक्रवार रात आए भूकंप से भेरी नगर पालिका के राऊत गांव में 12 लोगों की मौत हो गई थी। आज आए भूकंप से एक ही गांव में तीन मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधि वीर बहादुर ओली ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी गांव के कुछ घायल लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया है। ओली के मुताबिक, राऊतगांव के आसपास भरावन और गारी इलाके में कुछ घरों के ध्वस्त होने की खबर है। उन्होंने बताया कि भूकंप के वक्त तेज आवाज के साथ मकान गिरने से पूरा इलाका धूल और धुएं से भर गया था। स्थानीय बलबीर खत्री ने बताया कि आज लोगों ने अपनी आंखों के सामने उन घरों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने का मंजर देखा जिनकी दीवारों में पिछले भूकंप के कारण सिर्फ दरारें थीं।
यह भी पढ़ेंः-तीसरी तिमाही में भारत से 1.6 अरब से अधिक साइबर हमले रुके, रिपोर्ट में दावा
करनाली राज्य पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज आए भूकंप के कारण भूस्खलन भी हुआ है। कर्णाली प्रदेश के राम्नी-खलंगा सड़क अवरूद्ध होने से राहत और उद्धार में लगाई गई कई गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई है। पुलिस की तरफ से रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)