Home देश अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, एक युवती की मौत, 5 गम्भीर रुप से...

अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा, एक युवती की मौत, 5 गम्भीर रुप से घायल

सब इंस्पेक्टर

ग्वालपाड़ा: ग्वालपाड़ा जिला के दुधनै के डावली इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। जबकि, पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात दुधनै में रास महोत्सव देखने के लिए जाते समय अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-17 के किनारे ई-रिक्शा पलट गया। जिसकी वजह से ई-रिक्शा में सवार सिल्पश्री दास, पूर्ण चंद्र दास, विकास दास, दिप्सिता दास, ललिता भौमिक और ई-रिक्शा का चालक प्रणब ज्योति राभा घायल हो गये।

ये भी पढ़ें-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर अवकाश घोषित करने वाली…

घायलों में सिल्पश्री दास की हालत काफी गंभीर थी। जिसे इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। हालांकि, बीच रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य घायलों को इलाज के लिए ग्वालपाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version