पश्चिमी सिंहभूम: चक्रधरपुर के युवाओं में लोकप्रिय एवं गिरिराज सेना के संरक्षक हिंदूवादी युवा नेता कमलदेव गिरि की हत्या के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को भी पश्चिम सिंहभूम जिला बंद का आह्वान किया है। सोमवार की सुबह विभिन्न संगठनों के लोगों ने चाईबासा बस स्टैंड पर टायर जलाकर बंद का समर्थन किया। पश्चिमी सिंहभूम जिला बंद का असर पोड़ाहाट अनुमंडल में देखने को मिला। सोनुआ गोइलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव कराईकेला में दुकान, बाजार और यातायात आदि बंद रहे। यही स्थिति पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा, जगन्नाथपुर मझगांव, हाट गम्हरिया में देखने को मिली। प्रदर्शन करने वाले की मांग है कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
ये भी पढ़ें..हिंदूवादी नेता की हत्या के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन, चक्रधरपुर में धारा 144 लागू
हत्या के विरोध में रविवार को भी चक्रधरपुर बाजार को दुकानदारों ने स्वेच्छा से बंद रखा था। कमलदेव गिरि की हत्या के विरोध में सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला बंद का असर चक्रधरपुर में देखने को मिला। स्वेच्छा से लोग दूसरे दिन भी दुकानें बंद रखें। सड़क यातायात भी पूरी तरह बंद रहा। हालांकि बंद कराने अब तक सड़क पर कोई नहीं निकला था लेकिन हत्या का विरोध में दूसरे दिन भी बंद पूरी तरह सफल रहा। बंद का असर आयरन ओर की ढुलाई पर भी देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को किसी व्यक्ति ने कमलदेव गिरि को स्टेशन बुलाया था। कमलदेव अपने साथी शंकर सिंह के साथ मोटरसाइकिल से उससे मिलने पहुंचे थे। वापस आने के दौरान भारत भवन के पास उन पर बोतल बम से हमला कर दिया गया, जिसमें उनकी मौत हो गयी थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…