Home उत्तर प्रदेश Mainpuri By Election: डिम्पल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश-रामगोपाल रहे मौजूद

Mainpuri By Election: डिम्पल यादव ने किया नामांकन, अखिलेश-रामगोपाल रहे मौजूद

मैनपुरीः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में प्रत्याशी डिम्पल यादव ने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ नामांकन कराया। उन्होंने मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के लिए रवाना होने से पहले डिम्पल और अखिलेश यादव ने सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके साथ अखिलेश यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव समेत रामगोपाल यादव मौजूद रहें। नामांकन के लिए सैफई से रवाना होने से पहले अखिलेश यादव और डिम्पल ने एक साथ मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए आशीर्वाद लिया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत के लिए आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें..नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर अवकाश घोषित करने वाली…

डिम्पल यादव ने कहा नेताजी को सादर नमन के साथ हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं। नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्था का ही नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से उठकर सभी दलों के लोग और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version