क्राइम

बेखौफ घर में चला रहे थे ड्रग्स की फैक्टरी, पुलिस ने छापा मारा, डेढ़ करोड़ की अफीस बरामद

blog_image_6605256fc8042

Chatra Crime: झारखंड की चतरा पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये की प्रतिबंधित अफीम के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित घर में ही ब्राउन शुगर की मिनी फैक्टरी चलाते थे। इनके घर से 28 किलो 50 ग्राम गीला अफीम, ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल होने वाली जैक मशीन, ढक्कन, लकड़ी का टुकड़ा, प्लास्टिक टब और अफीम से सना हुआ कपड़ा बरामद हुआ है।

भाई मिलकर चलाते थे अफीम तस्करी का काला कारोबार

एसपी विकास पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना की विशेष टीम को यह सफलता मिली। एसपी विकास पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव में पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। गांव के दो सहोदर भाई देवनंदन गंझू और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों भाई मिलकर अफीम तस्करी का काला कारोबार चलाते थे।

यह भी पढ़ें-Holi 2024: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने मनाई पहली होली, शेयर की तस्वीरें

एसपी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार तस्करों के घर से 28 किलो 50 ग्राम गिला अफीम, ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त होने वाली जैक मशीन, ढक्कन, लकड़ी के चार टुकड़े, केसरिया रंग का प्लास्टिक टब और अफीम से ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त अफीम से सना हुआ कपड़ा बरामद हुआ है। एसपी ने कहा है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल तस्करों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)