उत्तर प्रदेश

तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्या, दिए ये निर्देश

चंदौली: जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे (DM Nikhil T Phunde) ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकिया तहसील सभागार में जनता की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

आम आदमी को मिले योजनाओं का लाभ

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। संबंधित विभाग के अधिकारी सरकारी योजनाओं का सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि आम आदमी भी सीधे योजना से जुड़ सके और इसका लाभ उठा सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, लाभार्थीपरक सभी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। निर्विवाद विरासत सहित समाधान दिवस में कुल 70 मामले आये, जिनमें से 05 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: डीएम ने EVM प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ, जागरूकता रथ को किया रवाना 05 शिकायती पत्र पर तत्काल टीम गठित कर भेजने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों को निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। रिपोर्ट- दिनेश यादव, चंदौली अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)