जौनपुर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक परीक्षा (पीईटी) 2022 की तैयारियों के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में बैठक की गई। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी की लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को 4 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वाहन 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक का आयोजन जनपद के 37 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होनी है। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें..औचक निरीक्षण में एसडीएम ने गैर-हाजिर कर्मचारियों को थमाया नोटिस
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को गोपनीय शील्ड पैकेट के लिए कोषागार में प्रातः 5 बजे उपस्थित होंगे तथा गोपनीय सामाग्री को प्राप्त कर परीक्षा प्रारम्भ होने से 1ः30 घण्टा पहले परीक्षा सामग्री अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर ले जाकर केन्द्राध्यक्ष/प्रधानाचार्य को प्राप्त करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में परीक्षा कक्ष में मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैलकुलेटर आदि लेकर परीक्षार्थी नहीं बैठेंगे।
अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रथम पाली में 17448 एवं द्वितीय पाली में 17448 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। 16 अक्टूबर को प्रथम पाली में 17448 एवं द्वितीय पाली में 17448 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बड़े परीक्षा केंद्रों पर दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाया गए हैं परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी एवं आयोग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)