खेल

दिव्यांग टी-20 क्रिकेटः हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को हराया

demo pic

भिवानीः मध्य प्रदेश के भिवानी में फिजिकली चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भिवानी के जी लिट्रा वैली मैदान में दीपक लोहिया मेमोरियल कप टी-20 मुकाबले का आयोजन करवाया गया। इसका शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देकर किया। टी-20 दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले के पहले दिन हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों का दमखम रहा। तीनों प्रदेशों की टीमों का मुकाबला दो दिन तक चलेगा।

ये भी पढ़ें..इंडोनेशिया के सेमेरू ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट, 13 लोगों की मौत

टी-20 प्रतियोगिता के पहले मैच का हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने टॉस करवाया। मुकाबले के पहले दिन हरियाणा और कश्मीर के बीच में मुकाबला खेला गया। टॉस जीते हुए जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले पारी खेलते हुए हरियाणा के सामने 144 रनों का टारगेट रखा। उसके जवाब में हरियाणा ने कड़े मुकाबले के चलते जम्मू कश्मीर द्वारा खड़ा किया गया 144 का टारगेट पूरा कर लिया और मैच को अपने काबू में कर लिया। मैन ऑफ द मैच हरियाणा के खिलाड़ी सनी गोयत को मिला। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकट अपने कब्जे में किए।

हरियाणा के विनोद ने चार विकेट लिए

सनी ने 19 बॉल में 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई व श्रृंखला में हरियाणा की टीम के कप्तान ने 38 बॉल में 47 रन बनाए। हरियाणा के खिलाड़ी विनोद कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए। वही जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी नदीम ने 22 बॉल में 24 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत बनाने का काम किया। इसके पहले आयोजन का उद्घाटन करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी आज किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। वह अपनी प्रतिभा के बल पर देश और विदेश में अपने खेल के माध्यम से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक खेल में दिव्यांग खिलाडिय़ों ने मेडल जीतकर सामान्य खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ दिया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांग खिलाडिय़ों को विश्व स्तर की सुविधा देने के लिए नीतियां बना रही है। हरियाणा सरकार दिव्यांगजन के साथ है और दिव्यांग खिलाडिय़ों को अपने मनोबल के साथ आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में मनोबल के साथ ही आगे बढ़ा जा सकता है, यदि मनोबल के दम पर आगे बढ़ोगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी। सरकार अनेक प्रकार की योजना दिव्यांग जन के लिए बना रही है, ताकि समय-समय पर दिव्यांग जन को उनका लाभ मिलता रहे। दिव्यांग जन समाज के प्रमुख अंग हैं। इसलिए उन्हें अपने आप को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)