चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा है कि चंडीगढ़ देश का पहला स्लम फ्री सिटी बनेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही चंडीगढ़ पूरी तरह से झोपड़-पट्टी मुक्त होगा। यहां नई झुग्गियों के निर्माण को रोककर मौजूदा झुग्गी-झोपड़ीवासियों को पक्के घर दिए जाएंगे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं, बजुर्गों, कर्मचारियों समेत हर वर्ग का ख्याल रखा है।
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, भारत के एडिशनल सॉलिस्टर जरनल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन तथा महामंत्री चंद्रशेखर के साथ आज यहां पार्टी कार्यालय में भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया।
इस अवसर पर पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों के हित में कई योजनाओं को लागू किया गया है। इस बार भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को पहल के आधार पर पक्का किया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने तथा 70 फीसदी से अधिक दिव्यांग जन की पेंशन ढाई हजार की जाएगी। चंडीगढ़ वासियों को नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने का ऐलान करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि यहां संवैधानिक व्यवस्था के तहत ओबीसी आरक्षण को लागू किया जाएगा। हरियाणा की तर्ज पर गांवों में लाल डोरा सीमा को खत्म करते हुए सभी निमार्णों को नियमित करने की बात करते हुए संकल्प पत्र में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, एस्टेट ऑफिस के तहत आने वाले सभी घरों, कमर्शियल एवं औद्योगिक इमारतों में आवश्यकता के अनुसार पुराने एवं नए बदलावों को नियमित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा, गठबंधन पर बनी सहमति
संकल्प पत्र में कहा गया है कि शहर की सभी कमर्शियल, औद्योगिक, एवं हाउसिंग सोसयटियों को रियायती दरों पर लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने की नीति लाई जाएगी। गांवों के संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि निगम में शामिल हुए गांवों पर बिना किसी कारण के करों का बोझ नहीं डाला जाएगा। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह भी कहा है कि पुनर्वास योजना के तहत बनी ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों के मकानों में रहने वालों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)