मुंबईः करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से अभिनेता कार्तिक आर्यन का पत्ता साफ हो गया है। इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन के साथ जाह्नवी कपूर और अक्षय लालवानी को कास्ट किया गया था और फिल्म की कुछ हिस्से की शूटिंग भी हो चुकी थी, लेकिन अब फिल्म से कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही एक बार फिर से इस फिल्म की कास्टिंग की जाएगी। इसकी जानकारी धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए दी।
धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा-पेशेवर परिस्थितियों के कारण हमने तय किया है हम इस पर खामोश रहेंगे। हम दोस्ताना 2 की दोबारा से कास्टिंग करेंगे। इसका डायरेक्शन कॉलिन डी कुन्हा द्वारा किया जाएगा। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की घोषणा साल 2019 में हुई थी।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान, कोरोना…
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग नवम्बर 2019 में पूरी हो चुकी थी , लेकिन पिछले साल देश में बढ़ती कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। ‘दोस्ताना 2’ साल 2008 में आई जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दोस्ताना’ का सेकेंड पार्ट है। करण जौहर निर्मित इस फिल्म को कॉलिन डी कुन्हा डायरेक्ट करेंगे।