Dhamtari: हर्षोल्लास के मनाया गया नया साल, होटलों व पिकनिक स्पाॅट्स पर उमड़े लोग

5

धमतरी (Dhamtari): साल 2024 का पहला दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाया। कुछ को पर्यटन क्षेत्रों में देखा गया तो कुछ मोटल, रेस्तरा, होटलों, जंगलों, बांध किनारे, सड़क किनारे, वनांचल के गांवों समेत प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में लोग नये साल का जश्न मनाते दिखे। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने खुशियां बांटी।

31 दिसंबर 2023 की शाम होते ही साल के आखिरी दिन की विदाई हुई और रात 12 बजे शहर व ग्रामीण इलाकों में नये साल 2024 का स्वागत शुरू हो गया। रंगोली और आतिशबाजी के साथ लोगों ने साल के आखिरी दिन को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया। मोबाइल, फेसबुक और कॉलिंग के जरिए नए साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। रात में ही लोग नये साल के स्वागत के लिए शहर व ग्रामीण इलाकों की सड़कों व चौक-चौराहों पर चूने व अन्य साधनों से रंग-रोगन कर स्वागतम लिखते रहे। 1 जनवरी 2024 के पहले दिन सोमवार को सुबह-सुबह लोगों में नए साल का उत्साह तो दिख रहा था, लेकिन आसमान में घना कोहरा, शीतलहर और हल्की ठंड बरकरार रही।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की नजर, हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई

गंगरेल बांध पर सुबह से रही भीड़

जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल गंगरेल बांध पर सुबह से ही सैकड़ों पर्यटक पहुंच गये थे। समय के साथ यहां पर्यटकों की भीड़ बढ़ती गई। नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों ने गंगरेल बांध के बोटिंग एरिया में बोटिंग का आनंद लिया। डैम के किनारे लगे झूले पर बच्चों ने खूब आनंद उठाया। गंगरेल बांध के किनारे जगह-जगह लोग जश्न मनाते नजर आए। लोग मानव वन व बांध क्षेत्र में घूमते रहे। मां अंगारमोती मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

तैनात रही यातायात पुलिस

खिरकटोला गांव के आसपास भी जश्न चलता रहा। नये साल पर शहर व गांवों के मंदिरों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र नरहराधाम, सोंढुर डैम, ओन्हाकोन्हा समेत कई स्थानों पर लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटन क्षेत्र गंगरेल में यातायात प्रबंधन के लिए बड़ी संख्या में यातायात पुलिस और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था, जो जेबकतरों और अन्य गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)