उत्तर प्रदेश

श्री काशी विश्वनाथ धाम में पांच श्रद्धालुओं को लगा बिजली का झटका, दो लड़कियां बेहोश

वाराणसीः श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के लिए आए पांच श्रद्धालु अचानक धाम के दक्षिणी गेट के पास करंट की चपेट में आ गए। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी। करंट से झुलसी दो लड़कियों की हालत गंभीर देख सुरक्षाकर्मी उन्हें तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा ले गए। शनिवार की देर शाम घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लड़कियों ने मंदिर के सीईओ से बात की। सीईओ ने उन्हें दोबारा मंदिर आने के लिए आमंत्रित किया। अन्य श्रद्धालुओं को भी हल्का करंट का झटका लगा। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद वह अस्पताल से चले गये।

तार कटने से उतरा करंट

बताया गया कि धाम के दक्षिणी द्वार के पास गर्मी के कारण मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी कूलर चलाकर बैठे थे। किसी ने कूलर के तार के ऊपर लोहे की बेंच रख दी थी। इससे कूलर का तार कट गया। इससे बेंच से स्टील बैरिकेडिंग में करंट प्रवाहित होने लगा। गेट से गुजरते समय बैरिकेडिंग के पास पहुंचते ही पांच श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए। इसमें गुजरात के अहमदाबाद से आए राजल भूपति (16) और संजना (17) करंट लगने से बेहोश हो गए।

भविष्य के लिए दी गई चेतावनी

मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि दोनों लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं। लेकिन डर और घबराहट की स्थिति से उबरने के लिए उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में योग्य डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया। उनके परिवार वाले भी उनके साथ हैं। यह भी पढ़ेंः-ये लोकतंत्र बचाओ रैली नहीं बल्कि परिवार बचाओं रैली है, बीजेपी ने विपक्ष पर बोला हमला मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के मुताबिक हर कीमत पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। उन्होंने बताया कि बच्चियों के इलाज के दौरान वह खुद अस्पताल में मौजूद थे। जब बच्चियों की हालत सामान्य हुई तो वे मुस्कुराते हुए अस्पताल से चली गईं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)