प्रदेश Featured महाराष्ट्र

बिजली कटौती से नाराज व्यक्ति ने देवेंद्र फडणवीस के घर को दी उड़ाने की धमकी, हिरासत में आरोपी

Devendra Fadnavis breaks silence on 'future CM' banner
deputy-cm-devendra-fadnavis नागपुर: घर में बिजली गुल होने से नाराज नागपुर के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर को उड़ाने की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नकली बम की धमकी देने वाले अपराधी का पता लगा लिया गया है और उसे जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार की तड़के सुबह 2 बजे, नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि फडणवीस के घर के बाहर एक बम लगाया गया है, जिसके बाद फोन करने वाले ने अचानक फोन काट दिया। मौके पर पुलिस की एक टीम और बम निरोधक दस्ते को भेजा गया और वीआईपी घर के अंदर और बाहर पूरी तरह से जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। फडणवीस और उनका परिवार फिलहाल मुंबई में है। ये भी पढ़ें..जन-जन तक सरकार के 9 सालों की उपलब्धियां पहुंचाएंगे सांसद, BJP... पुलिस की जांच में पता चला कि फोन करने वाला कान्हान इलाके का है, जहां वह बिजली गुल होने के कारण अंधेरे में रह रहा था, और गुस्से में उसने बम की धमकी दी थी। कुमार ने कहा कि धमकी भरा फोन करने पर शख्स को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)