Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबजट में मंजूर हुए विकास कार्यों पर जल्द होगा शुरू काम :...

बजट में मंजूर हुए विकास कार्यों पर जल्द होगा शुरू काम : देवेन्द्र बबली

फतेहाबादः विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख 55 हजार 645 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जबकि पिछले वर्ष एक लाख 37 हजार 738 करोड़ रुपये का बजट था, जोकि इस बार 13 प्रतिशत अधिक है, जो जनहित में है। सरकार द्वारा टोहाना हलके में विकास के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश के बजट में टोहाना विस संबंधित कई प्रावधान किए है। टोहाना में बस स्टैंड तो जाखल में सरकारी कॉलेज बनेगा। सरकार की 20 किलोमीटर स्कीम के अनुसार जाखल में कालेज बनने की लगभग मंजूरी मिल गई। वहीं नाबार्ड के तहत अनेक सड़कों को मंजूरी मिली है। विधायक ने कहा कि टोहाना में बारिश के पानी निकासी की पहले ही मंजूरी मिल गई थी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई मांगे पूरी हुई है। टोहाना में नागरिक अस्पताल में बैड की संख्या बढ़ेगी।

उन्होंने सरकार के सामने 34 के करीब मांगे व सुझाव रखे थे। सभी ने सरकार ने मानते हुए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बलियाला रैस्ट हाऊस कॉम्पलैक्स व कल्पना चावला पार्क क्षेत्र को अति सुंदर बनाया जाएगा। यह स्थल पर्यटल स्थल के रूप में विकसित होगा।

यह भी पढ़ेंः-एसटीएफ ने पीएफआई के ट्रेनिंग कमांडर को किया गिरफ्तार, सीडी-दस्तावेज बरामद

चंडीगढ़ की तर्ज पर यह बहुत आकर्षक ढ़ंग से तैयार किया जाएगा, जिस पर 11.50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मंजूर हुए विकास कार्यों को शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार से टोहाना विधानसभा क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें