वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024: iOS 18 को एआई के साथ पेश कर सकता है एप्पल

0
5
developers-conference-wwdc-2023-apple-may-pace-ios-18-with-ai

नई दिल्ली: एप्पल का सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) सोमवार से शुरू होने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार कंपनी कई नए फीचर्स के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस कर सकती है।

iPhone के लिए किया जा सकता है iOS 18 पेश

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी एक ऐसा इवेंट है, जहां एप्पलअपने प्रोडक्ट्स के लिए नए सॉफ्टवेयर और फीचर्स पेश करता है। इस साल उम्मीद है कि iPhone के लिए iOS 18 पेश किया जा सकता है। इसके अलावा दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट भी आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-रोजगार बाजार में सकारात्मक संकेत: जॉब पोर्टल्स पर नौकरी पोस्टिंग 22% बढ़ी

डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में एप्पलअपने ऑपरेटिंग सिस्टम में AI जोड़ सकता है। इसके अलावा Siri के इस्तेमाल को बढ़ाने पर भी फोकस हो सकता है। कंपनी इसमें बड़ा लैंग्वेज मॉडल जोड़ सकती है, जिससे वह यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का आसानी से जवाब दे सके। एप्पलइन AI फीचर्स को ‘एप्पलIntelligence’ फीचर्स का नाम दे सकता है और इन्हें अपने सभी ऐप्स में जोड़ सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले iOS 18 में AI फीचर्स जोड़कर Apple, Google और Microsoft जैसी दूसरी कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है।

watchOS 11 में भी कई अपडेट देखने को मिलेंगे

इसके अलावा उम्मीद है कि iOS 18 में आने वाले सभी फीचर्स iPadOS 18 में भी देखने को मिल सकते हैं। watchOS 11 में भी कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं। एप्पलVisionOS का नया वर्जन भी मार्केट में उतार सकता है। VisionOS का इस्तेमाल एप्पलके VR हैंडसेट में किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)