Lucknow: यूपी ओलंपिक संघ के चेयरमैन बने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, विराज सागर दास फिर बने अध्यक्ष

0
55

deputy-cm-brajesh-pathak

लखनऊः उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ (यूपीओए) की रविवार को गोमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में हुई वार्षिक सामान्य सभा की बैठक में अगले चार साल की कार्यकारिणी के हुए चुनावों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ) को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया है। इस बैठक में विराज सागर दास एक बार पुनः अध्यक्ष व डा. आनन्देश्वर पाण्डेय को पुनः महासचिव के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी निर्वाचित हुए है। चुनाव परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर डीसी मिश्रा (रिटायर्ड आईपीएस) ने की।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में चेयरमैन के पद पर ब्रजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री, अध्यक्ष यूपी वालीबाल संघ), अध्यक्ष के पद पर विराज सागर दास (अध्यक्ष यूपी बैडमिंटन संघ), कार्यकारी अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस, टेनिस संघ) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय प्रसाद (आईएएस, रोइंग संघ) चुने गए है। उपाध्यक्ष के पद पर श्याम सिंह यादव (सांसद), सुधीर गर्ग (आईएएस), डा.एस एम बोबड़े (आईएएस), वागीश पाठक (एमएलसी), के. रविंद्र नायक (आईएएस), शबीना यादव (अध्यक्ष यूपी भारत्तोलन संघ-महिला), सुधीर हलवासिया, राम सकल गुर्जर (पूर्व खेल मंत्री), संजय गर्ग, अभिजीत सरकार, धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस), विजय बहादुर पाठक (एमएलसी) को चुना गया है। महासचिव के पद पर डा. आनन्देश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ संयुक्त सचिव डा.आरपी सिंह व डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी कोषाध्यक्ष चुने गए है। संयुक्त सचिव सुधर्मा सिंह, अजय त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, पुनीत अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह, टीपी हवेलिया व स्वाति सिंह (महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) चुने गए है।

ये भी पढ़ें..हर महीने खाते में आएंगे 1000 रुपये, CM शिवराज ने शुरू…

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सर्वसम्मति से चेयरमैन मनोनीत किए जाने के बाद कहा कि हम विश्वास दिलाते है कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की नई टीम प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए नई ऊर्जा व नई लगन के साथ काम करेंगे। इसके साथ ही खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में यूपी के अच्छे प्रदर्शन के लिए अभी से तैयारी कर रहे है। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष चुने गये डा.नवनीत सहगल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रदेश से लेकर ग्राम स्तर तक 5000 खेल मैदान व मूलभूत सुविधाओ के साथ विकसित किये जा रहे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)