Home अन्य करियर डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

पटना: भारतीय डाक विभाग ने बिहार सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों के पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि में तीन दिन का समय शेष बचा है। डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.appost.in के जरिए 14 जुलाई 2021 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों के 1940 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2021 थी, जिसे 30 जून 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। अब आवेदन की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी को किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं, साथ ही अभ्यर्थियों को अंग्रेजी और स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- थावरचंद गहलोत ने ली कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में शपथ, सीएम बीएस येदियुरप्पा रहे मौजूद

आयु सीमा

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में तीन  वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की पांच वर्ष की छूट दी गई है।

Exit mobile version