Himachal Pradesh: स्थगित बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाहौल स्पीति जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी और चंबा जिले में पहुंचा दी गई है। प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाओं समेत सारी परीक्षा सामग्री भी पांगी पहुंचा दी गई है।
Himachal Pradesh: मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इसके चलते अब सोमवार को पूरे प्रदेश समेत इन क्षेत्रों में स्कूल शिक्षा बोर्ड की +2 की ललित कला, 10वीं की गणित, 9वीं की अंग्रेजी, +1 की ललित कला और 8वीं एसओएस की गणित की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले दो दिन हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों के लिए प्लान-बी भी मुहैया कराया गया है। जिसमें बारिश और बर्फबारी होने की स्थिति में विद्यार्थी अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे।
Himachal Pradesh: ये परीक्षाएं हुईं थी स्थगित
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लाहौल-स्पीति और चंबा के पांगी में बर्फबारी और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में पहले पांच परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इनमें आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं शामिल थीं।
आठवीं कक्षा एसओएस की पांचवीं, छठी और सातवीं को होने वाली हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, संस्कृत, ड्राइंग, गृह विज्ञान, संगीत, पंजाबी, उर्दू, नौवीं कक्षा रेगुलर की पांचवीं और सातवीं को होने वाली गणित और सामाजिक विज्ञान, दसवीं कक्षा एसओएस और रेगुलर की चारवीं, पांचवीं, छठी और सातवीं को होने वाली हिंदी, संगीत (गायन), वित्तीय साक्षरता, अंग्रेजी, ग्यारहवीं कक्षा रेगुलर की पांचवीं, छठी और सातवीं को होने वाली अंग्रेजी, लोक प्रशासन और भूगोल की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ेंः-CM Fadnavis बोले- 2030 तक 52 फीसदी ऊर्जा गैर-पारंपरिक स्रोतों से उत्पन्न होगी
ग्यारहवीं कक्षा एसओएस और रेगुलर की पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं को होने वाली अर्थशास्त्र, भौतिकी, लोक प्रशासन, वित्तीय साक्षरता और अंग्रेजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। उधर, बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि लाहौल-स्पीति और पांगी में सोमवार 10 मार्च से सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित करवाई जाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)