Home उत्तर प्रदेश सोमवार से फिर सीएम योगी लगायेंगे जनता दरबार, सुनेंगे जनता की समस्याएं

सोमवार से फिर सीएम योगी लगायेंगे जनता दरबार, सुनेंगे जनता की समस्याएं

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार जनता दरबार शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रातः नौ बजे जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे। कोरोना संक्रमण के चलते जनता दर्शन का यह कार्यक्रम काफी समय से स्थगित चल रहा था।

यह भी पढ़ेंःथावरचंद गहलोत ने ली कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में शपथ, सीएम बीएस येदियुरप्पा रहे मौजूद

शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान एक घंटा तक जनता की समस्या सुनेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जनता दर्शन कार्यक्रम स्थगित किया गया था, लेकिन संक्रमण की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय किया है।

Exit mobile version