Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशDeoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट,...

Deoghar: बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पुलिस अलर्ट, बने 18 नो एंट्री जोन

देवघर (Deoghar): नये साल 2024 के मौके पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए श्रद्धालु समेत बड़ी संख्या में पर्यटक देवघर पहुंचेंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। इस संबंध में डीसी-एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

31 दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग नए साल के आगमन का जश्न मनाएंगे। वहीं, 1 जनवरी को तपोवन, नंदन पहाड़, पुनासी, त्रिकुट, चिल्ड्रन पार्क आदि पर्यटक स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर लोग जुटेंगे। इन जगहों पर उपद्रवियों और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी। सुरक्षा में दो बाइक दस्ता और पांच क्यूआरटी को भी शामिल किया गया है।

यातायात विभाग ने की तैयारी

शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए यातायात विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए बाबा मंदिर और आसपास के इलाकों में 18 नो-एंट्री जोन बनाये गये हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों दिन नो इंट्री जोन में बड़े वाहनों और छोटे चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। गोड्डा, गिरिडीह और दुमका से आने वाली बड़ी गाड़ियों के लिए हथगढ़ मैदान में बस पड़ाव बनाया गया है, साथ ही शेष चार पहिया वाहनों सहित छोटे वाहनों की पार्किंग क्लब मैदान में घोषित की गयी है।

यह भी पढ़ें-Ranchi: नए साल पर रोशनी से जगमगाया पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में एसडीओ दीपांकर चौधरी एवं देवघर एसडीपीओ पवन कुमार रहेंगे। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त एवं व्यवस्थित करने के लिए एक जनवरी को रेस ड्राइव एवं ड्रिंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नए साल के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर पर शांतिपूर्ण जलार्पण कराने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नये साल को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बाहर से आने वाले पर्यटक बिना किसी डर के पिकनिक स्पॉट पर नये साल का जश्न मनायें, इसके लिए सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। नये साल के दौरान पिकनिक स्थलों पर पुलिस गश्ती रहेगी। पर्यटकों की सुरक्षा और पिकनिक के आनंद में कोई खलल न पड़े, इसके लिए जिला पुलिस अलर्ट पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें