जयपुरः नागौर जिले के सदर थाना इलाके में स्थित जोधपुर हाईवे पर चिमरानी गांव के पास शनिवार को घने कोहरे के कारण बस-कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया, उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर किया गया है। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। इधर पुलिस ने सभी शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दे दी है।
सदर थानाधिकारी त्रिलोक वर्मा ने बताया कि हादसा सुबह सदर थाना क्षेत्र के जोधपुर हाइवे पर चिमरानी गांव के पास हुआ था। जहां जोधपुर से आ रही बस और नागौर से सोयाला की ओर से जा रही कार में घने कोहरे के कारण भिडंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक्सीडेंट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें-Army Day 2022: पीएम मोदी ने भारतीय सेना के शानदार योगदान को सराहा
इस हादसे में कार सवार सोयला निवासी संजू पुत्र दयालराम (22), सीता(65) पुत्री सुरताराम, राहुल पुत्र दयालराम (12) और रिश्तेदार भालीराम पुत्र गुलाब राम निवासी ओलादन की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं इस हादसे में अजय पुत्र दयालराम (5), ज्योति (13) और दयालराम पुत्र सुरताराम गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया है। मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है। सभी कार सवार जोधपुर के सोयला क्षेत्र के रावो की ढाणी के निवासी है। वहीं, सभी शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है। शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)