घने बादलों ने भगवान भास्कर को बनाया बंदी, पौष माह में रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंडी

29

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है और सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो रही है। सुबह से हो रही बारिश ने पौष माह में सावन की याद दिला दी है। सावन की बारिश होने से सर्दी के साथ गलन बढ़ गई है और आगामी दिनों में पाला भी पड़ने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान में भी गिरावट आएगी और शीतलहरी भी चलेगी। ऐसे में किसानों को सलाह दी गयी है कि वह फिलहाल सिंचाई के कार्य को रोक दें।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान रहा कि आगामी चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदलेगा और बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान गुरुवार को उस समय सही साबित हुआ जब लोग बिस्तर में पड़े ही थे कि रिमझिम बारिश होने लगी। सुबह से शुरू हुई बारिश दिनभर रुक-रुककर हो रही है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते दो दिनों से आसमान पर छाए बादलों ने शहर का मौसम फिर बदल दिया। गुरुवार तड़के बूंदाबांदी के बाद रिमझिम बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं शीतलहर से पारे में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें-दर्दनाकः उबलते पानी में गिरने से बच्ची की मौत, आक्रोशितों ने की मिठाई की दुकान में तोड़-फोड़

बादलों के कारण गुरुवार तड़के न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। साथ ही सुबह दोपहर दो बजे तक ही करीब पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने के कारण अब दिन के तापमान में तेजी से गिरावट होने और पारा 15 डिग्री से भी कम होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार तक आसमान पर घने बादल छाए रहने से बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान रात से लेकर सुबह तक घना कोहरा भी पड़ेगा और दिन में तेज शीतलहर के साथ गलन होगी। रात में पाला गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)