प्रदेश उत्तराखंड Featured

पहाड़ों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, केदारनाथ धाम में चल रहा पुनर्निर्माण कार्य ठप

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में लगातार गुरुवार को भी मौसम खराब रहा। सुबह राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे, हालांकि बाद में देहरादून में धूप खिल आई। चारधाम सहित ऊंची चोटियां बर्फबारी से ढक गईं हैं। राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मसूरी में भी तीसरे दिन भी घने बादल छाए रहे। शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल दी है।

केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। यहां अभी तक डेढ़ फीट तक बर्फ गिर चुकी है। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी अब बर्फबारी के कारण ठप पड़ गये हैं। पुनर्निर्माण कार्यों में लगे मजदूर भी नीचे लौटने लगे हैं। बर्फबारी के बावजूद भी यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हिमालय में बसे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद पूरी केदारपुरी सफेद हो गई है। हालांकि तुंगनाथ धाम के कपाट बंद हैं, लेकिन मिनी स्विटजरलैंड चोपता पहुंचने वाले पर्यटक तुंगनाथ भी जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-घने बादलों ने भगवान भास्कर को बनाया बंदी, पौष माह में रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंडी

चोपता, देवरियाताल सहित अन्य स्थलों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम में पुलिस के जवान मौजूद हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। धाम में पुनर्निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के साथ ही साधु संत मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अगर धाम में ज्यादा बर्फबारी होती है तो मजदूरों के साथ ही पुलिस जवान भी वापस लौट आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)