Delhi Road Accident: राजधानी दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 23 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी होते हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया । पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जीटी करनाल रोड के पास सिरसपुर में दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई है, जिसमें कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि NH-44 पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई है। एक ट्रक मियांवाली (नांगलोई के पास) से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, “प्रारंभिक जांच से पता चला कि दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक जीटी रोड के डिवाइडर को पार कर गया और जीटी करनाल रोड पर उलटी दिशा से आ रहे कांवड़ियों से भारे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।”
ये भी पढ़ें..Delhi Flood: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, बाढ़ के चलते कई इलाके डूबे, सड़कों पर भीषण जाम
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार
हादसे (Delhi Road Accident) में कुल 14 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि इस भीषण टक्कर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 23 लोग सवार थे। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। इस मामले में अलीपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)