नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के तिहाड़ जेल में मंगलवार को हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में है। वहीं गैंगस्टरों के नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस ने मंगलवार को गैंगेस्टरों के कई ठिकानों पर छापेमारी (delhi police raids) कर भारी मात्रा में नकदी के बरामद की। इसके अलावा ड्रग्स और हथियारों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 20 लोगों को हिरासत में भी लिया।
ये भी पढ़ें..Serbia: छात्र ने स्कूल में की अंधाधुंध फायरिंग, आठ बच्चों समेत नौ लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली स्थित डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बुधवार को बताया कि द्वारका जिला पुलिस की 21 टीमों ने दिल्ली व हरियाणा में 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई तड़के तीन बजे के आसपास की गई। जिले के बाबा हरिदास नगर, छावला, जाफरपुरकला, बिंदापुर, नजफगढ़, द्वारका और मुंडका के साथ-साथ झज्जर, बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ में छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस को काफी मात्रा में कैश, हथियार, अवैध सामान, ड्रग्स और कई गाड़ियां मिली हैं। इस संदर्भ में डीसीपी ने आगे बताया कि छापेमारी में पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर जीप भी बरामद की है। इसके साथ-साथ तीन पिस्टल व सात जिंदा कारतूय, 22.4 ग्राम हेरोइन, 73 ग्राम एम्फ़ैटेमिन और 20 लाख रुपए बरामद किये है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 20 लोगों को हिरासत में लिया। जबकि छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपितों की पहचान गोयला डेयरी निवासी नितिन नरुल्ला उर्फ अप्पू, दीनपुर निवासी निखिल, नंदा एन्क्लेव नजफगढ़ निवासी राजपाल उर्फ राजू गहलोत, ढांसा रोड निवासी दीपक, ग्राम छारा, हरियाणा निवासी मोहित और सोनीपत, हरियाणा निवासी जितेन्द्र दहिया के रूप में हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)