Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्लीNews Click से जुड़े 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी,...

News Click से जुड़े 30 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने की छापेमारी, विदेशी फंडिंग के लगे हैं आरोप

 

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूज क्लिक वेबसाइट से जुड़े पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की और सबूत जुटाए। यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर स्थित परिसरों में की गई है। छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के साथ कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

आरोप है कि न्यूज क्लिक ने विदेशी फंडिंग के जरिए अवैध तरीके से पैसा जुटाया है। वेबसाइट पर चीन से फंडिंग लेने और खबरों के जरिए भारत विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप है। इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इस पर ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है। दिल्ली पुलिस की टीम सैदुलाजाब 275 वेस्ट एंड रोड स्थित न्यूज क्लिक के दफ्तर में लगातार पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-Fukrey 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 ने काटा गदर, 5 दिन में ही कर डाली इतनी कमाई

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यूज क्लिक के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी की यह कार्रवाई किसी भी मीडिया संस्थान पर अपनी तरह की पहली कार्रवाई है। छापेमारी से पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने न्यूज़क्लिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें न्यूज़ पोर्टल पर विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंडिंग प्राप्त करने का आरोप लगाया गया था।

क्या है न्यूज क्लिक से जुड़ा मामला?

डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म न्यूज क्लिक के खिलाफ विदेशी फंडिंग का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से पहले ईडी ने भी न्यूज क्लिक के दफ्तर और उससे जुड़े लोगों पर छापेमारी की थी। ईडी ने बताया था कि न्यूज क्लिक को विदेश से करीब 38 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली थी। जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि 2005 से 2014 के बीच कांग्रेस को भी चीन से काफी पैसा मिला था। इतना ही नहीं, हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स में यह भी खबर आई थी कि न्यूज क्लिक को विदेशी फंडिंग से करोड़ों रुपये मिले थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें