Delhi Traffic Advisory, नई दिल्लीः दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को होने वाली विपक्षी दल भारतीय गठबंधन की महारैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। महारैली में देशभर से विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। रामलीला मैदान में एक बड़ा मंच तैयार किया गया है, जहां से विपक्षी भारतीय गठबंधन के सभी बड़े नेता संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे।
महारैली में सुनीता-कल्पना सोरेन भी होंगी शामिल
इस महारैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
महारैली की सुरक्षा के लिए रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, करीब 20 हजार लोगों को मैदान में जाम लगाने की इजाजत दी गई है। पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पूरे इंतजाम किए हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
महारैली को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके मुताबिक, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर तक, विवेकानंद मार्ग पर मिंटो रोड से राउंडअबाउट कमला मार्केट, हमदर्द चौक, दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक जेएलएन मार्ग पर ट्रैफिक मूवमेंट को नियंत्रित किया जाएगा। हालांकि, बाद में इस पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें..चुनावी सभा के दौरान संजीव बालियान के काफिले पर हमला, मची अफरा-तफरी
जेएलएन मार्ग पर बसों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगी। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि रविवार को जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक नियमों और डायवर्जन की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि आने जाने के लिए निजी वाहनों की बजाय मेट्रो और बसों का इस्तेमाल करें।
इन मार्गों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
विपक्षी गठबंधन की रैली को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। नई दिल्ली लुटियंस जोन की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेड्स लगाकर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सड़कों पर स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये जायेंगे। जंतर-मंतर, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और पीएम हाउस के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी। जिस रामलीला मैदान में रैली होगी, वहां पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी रहेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)