प्रदेश देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

हटाई गई अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह नेताजी के प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी के दो चित्र साझा करते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।”

ये भी पढ़ें..Gehraiyaan Trailer: दीपिका के ताबड़तोड़ Kissing पर लोग हैरान, पति रणवीर ने तोड़ी चुपी…

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1484422112714854405?s=20

गौरतलब है कि एक तरफ इंडिया गेट से अमर जवान ज्‍योति का विलय राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में हो रहा है। दूसरी तरफ, वहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जानी है। दरअसल बीते दिनों केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस को लेकर बड़ा फैसला किया था। सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में अब गणतंत्र दिवस के जश्न की शुरुआत 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से होगी। बताया गया है कि सरकार ने यह कदम सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी गणतंत्र दिवस के जश्न में शामिल करने के लिए उठाया है।

देश भर में 23 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करने को कहा

यही नहीं भाजपा ने अपने सभी प्रदेश संगठनों को 23 जनवरी को बोस जयंती के मौके पर अपने-अपने राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है। देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न स्थलों पर इकट्ठा होकर युवा वर्ग आजाद हिंद फौज के नारों को याद करेगा और साथ ही उसके थीम गीतों को भी गाया जाएगा। नेताजी से जुड़े शहरों में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना बनाई गई है।

राहुल गांधी ने बताया दुखद

उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुल लोग देशप्रेम व बलिदान को नहीं समझ सकते। कोई बात नहीं, हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)