Featured दिल्ली क्राइम

Kanjhawala: कार के नीचे फंसी युवती की मौत, कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

नई दिल्लीः रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को सुल्तानपुरी (Kanjhawala) में कई किलोमीटर तक कार से घसीटी गई 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या के पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठ और मनोज मित्तल के रूप में पहचाने गए पांच लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने पांच दिनों की हिरासत के लिए अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने मामले में आगे की जांच के लिए केवल तीन दिन की रिमांड की अनुमति दी थी।

ये भी पढ़ें..IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, कल होगा मुकाबला

बता दें कि घटना कंझावला (Kanjhawala) इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हुई जब पीड़िता की स्कूटी कार से टकरा गई और उसके कपड़े एक पहिये में फंस गए, जिससे वह 7-8 किलोमीटर तक घिसटती चली गई। बाद में युवती की लाश नग्न अवस्था में सड़क किनारे पड़ी मिली। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम भी उस स्थान का निरीक्षण करने के लिए सुल्तानपुरी के लिए रवाना हो गई है, जहां युवती का शव मिला था।

उधर इस मामले को राष्ट्रीय युवती आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय युवती आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर निर्धारित समय सीमा के अंदर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने को कहा है। राष्ट्रीय युवती आयोग ने कहा है कि पीड़ित लड़की के शव का पोस्टमार्टम भी अवश्य कराया जाए, ताकि यह पता चल सके कि कहीं उसके साथ यौन शोषण तो नहीं हुआ।

इसके साथ ही आयोग ने पीड़िता की मां की ओर से लगाए गए आरोपों के सही पाए जाने पर प्राथमिकी में उनके अनुरूप धाराएं लगाने के लिए भी कहा है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक ट्वीट में कहा कि वे पुलिस आयुक्त के साथ इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और इसके सभी पहलुओं की अच्छी तरह से जांच की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 4 बजे कंझावला मुख्य मार्ग पर नग्न अवस्था में युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। शरीर में हर जगह घसीटने के निशान थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)