Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदिल्ली शराब घोटाला : ED और CBI पर सम्वेदनशील सूचनाएं मीडिया को...

दिल्ली शराब घोटाला : ED और CBI पर सम्वेदनशील सूचनाएं मीडिया को लीक करने का आरोप

Suprem court
Suprem court

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले के आरोपित विजय नायर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि ईडी और सीबीआई केस के बारे में सम्वेदनशील सूचनाएं मीडिया को लीक कर रही हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस यशवंत वर्मा ने ईडी और सीबीआई से सभी प्रेस कम्युनिकेशन और सार्वजनिक सूचना का विवरण सौंपने का निर्देश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 21 नवम्बर को होगी।

सुनवाई के दौरान विजय नायर की ओर से पेश वरिष्ठ वकील दायन कृष्णन ने कहा कि ईडी और सीबीआई इस केस की सूचनाएं लीक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जांच और पूछताछ से जुड़ी हर जानकारी लीक की जा रही है। ऐसा कर ईडी और सीबीआई पहले के कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सूचनाएं लीक करने का आलम ये है कि इस मामले के एक आरोपित दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं और उसका बयान इन कैमरा (बिना किसी तीसरे पक्ष के उपस्थित हुए) सुनवाई के दौरान हुआ, लेकिन वो बयान भी प्रेस को जारी कर दिया गया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या टीवी चैनल्स अपने मन से तथ्यों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं। तब दायन कृष्णन ने कहा कि टीवी एजेंसी बढ़ा-चढ़ाकर तथ्यों को पेश कर रहे हैं जो कि खतरनाक है। वे स्रोत का हवाला देते हैं, लेकिन आधिकारिक बयान नहीं बताते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी चिंता है कि केस की संवेदनशील सूचनाएं लीक की जा रही हैं। तब कोर्ट ने पूछा कि आप कैसे साबित करेंगे कि सूचनाएं लीक हो रही हैं। तब कृष्णन ने कहा कि चैनल्स न्यूज ऐसे चला रहे हैं जैसे कि नायर से क्या पूछा गया। न्यूज में चलाया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया से नायर के बयान के आधार पर पूछताछ की गई। ये सूचनाएं केवल जांच एजेंसियों के जरिये ही आ सकती हैं। विजय नायर फिलहाल ईडी की हिरासत में है। आज ही कोर्ट ने उसे सीबीआई के मामले में जमानत दी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें