Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी आप पार्टी ने गुरुवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में शामिल उम्मीदवारों में 6 ऐसे हैं जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) या कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए हैं।
Delhi Assembly Elections 2024: फरवरी में होंगे चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं। चुनाव आयोग ने अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आज आप की राजनीतिक मामलों (पीएसी) की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए। केजरीवाल पहले ही कह चुके थे कि चुनाव के लिए टिकट काम और जनता की राय और उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर बांटे जाएंगे। 2020 में हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली रूट पर बढ़ेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें, 100 नई बसें खरीदने की तैयारी
AAP Candidate List: देखें किसे कहां से मिला टिकट
आज जारी सूची के मुताबिक, किराड़ी से अनिल झा, रोहतास नगर से सरिता सिंह, छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, विश्वास नगर से दीपक सिंगला, सीमापुरी से वीर सिंह धिंगान, करावल नगर से मनोज त्यागी , मटियाला से सोमेश शौकीन और घोंडा से गौरव शर्मा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
गौरतलब है कि आप ने जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है उनमें ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी बीजेपी से हैं जबकि चौधरी जुबैर अहमद, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन हाल ही में कांग्रेस से आप में शामिल हुए हैं।