प्रदेश Featured हरियाणा

G-20 Summit: विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिये झज्जर तैयार, सुरक्षा के रहेंगे खास इंतजाम

g-20-summit-in-ranchi झज्जर: जी-20 प्रतिनिधिमंडल के कई मेहमान शनिवार को झज्जर पहुंचेंगे। विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए झज्जर भी पूरी तरह तैयार है। जी-20 के नेता यहां के प्रतापगढ़ फार्म में हरियाणवी संस्कृति से रूबरू होंगे। प्रतापगढ़ फार्म का प्रबंधन इन विदेशी मेहमानों की खिदमत में एक से एक नायाब चीजें प्रस्तुत कर हरियाणवी संस्कृति व कला को लाइव रूप में प्रदर्शित करने के लिए शुक्रवार शाम को भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। पुलिस ने भी मेहमानों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। प्रतापगढ़ मे जहां इन मेहमानों को हरियाणवी परंपरा के तरह-तरह के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे, वहीं हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी कई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यही नहीं, यहां पहुंचने वाले मेहमान यहां की यादों को संजो कर अपने-अपने देश ले जाएं इसका भी खास ध्यान रखा गया है। मेहमानों की ग्रुप फोटो के लिए प्रतापगढ़ में एक बड़ी देसी खाट (चारपाई) तैयार की गई है। करीब 15 फुट लंबी और 8 फुट चौड़ी व 4 फुट ऊंची इस खाट पर बैठकर विदेशी मेहमानों के ग्रुप फोटो करवाए जाएंगे। यह भी पढ़ें-दोस्त को स्टेशन छोड़कर वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे... प्रतापगढ़ प्रबंधन की मानें तो शायद यह हरियाणा प्रदेश में बनी सबसे बड़ी खाट होगी। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खासतौर पर तैयार की गई इस खाट को प्रतापगढ़ के एक दर्जन से अधिक बुनकरों ने करीब 15 दिनों में तैयार किया है। इन बुनकरों ने अपनी कला का दम दिखाते हुए इसे पूरी तरह रंगीन और आकर्षक बनाया हैै। प्रतापगढ़ फार्म के प्रतिनिधि पीयूष और प्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि खाट को इतना मजबूूत बनाया गया है कि सभी विदेशी मेहमान एक साथ इस खाट पर बैठकर फोटोग्राफी करवा सकते हैं। उधर, पुलिस ने विदेशी नेताओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। डीआईजी ममता सिंह व एसपी वसीम अकरम ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा की जिम्मेदारी चार उप पुलिस अधीक्षकों के जिम्मे सौंपी गई है। ये नेता गुरुग्राम जिले की सीमा से प्रतापगढ़ फार्म तक तैनात रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)