दोस्त को स्टेशन छोड़कर वापस आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

accident-in-korba-chhattisgarh

accident-in-korba-chhattisgarh

कोरबा: जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। युवक अपने दोस्त को छोड़ने के लिए स्टेशन गया था। वह उसे छोड़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक हाईवा ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे युवक जमीन पर गिरा और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम लाटा निवासी हिमांशु जायसवाल (24) अपने साथी को छोड़ने शुक्रवार को कोरबा स्टेशन गया था। वो वहां से दोपहर करीब 12.30 के आस-पास वापस मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। बताया गया कि अभी वह बाईपास मार्ग पर पहुंचा था। तभी सामने से आए हाइवा ने उसे कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कुल 83 घंटे 15 मिनट चली सदन की कार्यवाही

हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। हाइवा चालक को गाड़ी से नीचे उतार दिया गया। पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चालक को हिरासत में लिया गया। हाइवा को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई थी। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, हिमांशु के नाना मदन जायसवाल ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां अंधा मोड़ है। जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)