Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डGood News: प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़, शोएब के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

Good News: प्रेग्नेंट हैं दीपिका कक्कड़, शोएब के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

मुंबईः एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर जल्द ही नन्हें मेहमान के शुभ कदम पड़ने वाले हैं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर पति शोएब के साथ तस्वीर शेयर कर इस गुड न्यूज को फैंस के साथ साझा किया है। दीपिका कक्कड़ ने सोषल मीडिया पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर की है। एक तस्वीर दोनों के बैक साइड से ली गयी है। इस तस्वीर में दीपिका और शोएब व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं। दोनों ने व्हाइट कलर की कैप भी लगा रही रखी है। जिस पर माॅम टू बी और डैड टू बी लिखा हुआ है।

साथ ही कैप्शन में लिखा कि आभार, खुशी, उत्साह और साथ ही घबराहट से भरे दिलों के साथ इस खबर को आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत चरण है… हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। आपकी ढेर सारी दुआओं और प्यार की आवश्यकता है। वहीं दीपिका ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में दोनों के पैर नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों के बीच में छोटे बच्चे के शूज रखे हुए हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि बहुत कीमती होगा वह पल जब आपके कदम हमारे कदमों में शामिल होंगे। हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..डायमंड रिंग को लेकर सुर्खियों में आयीं शहनाज गिल, शरमाते हुए…

सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें बधाईयां भी दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों को टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में देखा गया था। सीरियल के दौरान ही दोनों करीब आए और विवाह कर लिया। शादी के बाद एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अभिनय जगत को अलविदा कह दिया था।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें