नई दिल्ली: कतर की अदालत ने आज अल दहरा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों को मौत की सजा सुनाई है। विदेश मंत्रालय ने इस फैसले को चौंकाने वाला और परेशान करने वाला बताया है। साथ ही कहा कि हम परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम के संपर्क में हैं और सभी कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं।
विदेश मंत्रायल ने कही ये बात
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि हम इस मामले को काफी महत्व देते हैं और इस पर करीब से नजर रख रहे हैं। हम सभी कांसुलर और कानूनी सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे। हम कतरी अधिकारियों के साथ भी निर्णय लेंगे। इस मामले में कार्यवाही की गोपनीय प्रकृति के कारण, इस समय कोई और टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। कतर के दोहा की अदालत ने आठ भारतीय पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई है। वह अब बंद हो चुकी डहरा ग्लोबल से जुड़े थे। भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारी अगस्त 2022 से कतर की जेल में बंद हैं। इन पूर्व अधिकारियों पर जासूसी का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में चल रही परिवर्तन की बयार, झूठी और भ्रष्ट कांग्रेस के कुशासन का होगा अंत: मंडावी
ये हैं 8 पूर्व नौसैनिकों के नाम
इन आठ पूर्व नौसैनिकों के नाम हैं कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश। इन सभी को जासूसी के आरोप में पूछताछ के लिए उनके स्थानीय आवास से गिरफ्तार किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)