Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमJamshedpur: पत्नी, दो बेटियों व ट्यूशन टीचर के हत्यारे को फांसी की...

Jamshedpur: पत्नी, दो बेटियों व ट्यूशन टीचर के हत्यारे को फांसी की सजा

death-Death-sentence-for-killer

जमशेदपुर: जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। घटना 12 अप्रैल 2021 को कदमा थाना के तीस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97-98 में घटी, जब दीपक कुमार ने अपनी पत्नी व दो बेटियों 15 वर्षीय श्रावणी व सात वर्षीय शानवीकी की हथौड़े से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

वीणा कुमारी के भाई विनोद ने जानकारी दी कि वह करीब 4 बजे अपनी बहन से मिलने पहुंचा था। उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, जबकि अंदर एसी चल रहा था। वह ताला तोड़कर घर के अंदर आया तो देखा कि एक कमरे में उसकी बहन व दो भांजियों के शव पड़े थे, वहीं दूसरे कमरे में शिक्षिका की लाश पड़ी थी।

पहले पत्नी फिर बेटियों की हत्या –

घटना के दिन 12 अप्रैल सुबह करीब आठ बज रहे होंगे। वीणा देवी फ्रिज में पानी की बोतलें रखकर व अन्य काम निपटाकर बिस्तर पर लेटी हुई थी। उसी दौरान दीपक ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से कई बार जोरदार प्रहार किए, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दीपक ने वीणा के मुंह को तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी। बेटियां 9-10 बजे सोकर उठती थीं। पत्नी की हत्या के बाद दीपक ने इसी तरह अपनी दोनों बेटियों की भी हत्या कर दी।

टाटा स्टील में काम करता था दीपक –

दीपक की शादी 2004 में वीणा देवी से हुई थी। वह टाटा स्टील में काम करता था, जहां से उसे 34 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता था। लेकिन, लोन कटने के कारण उसे आठ हजार रुपये मिलने लगे थे, जिससे परिवार में झगड़े होने शुरू हो गए थे और तनाव रहने लगा। दीपक ने साल 2012 में टाटा स्टील के फायर विभाग में नौकरी शुरू की थी।

ये भी पढ़ें..पत्नी की आत्महत्या के बाद एसआई ने खुद को मारी गोली,…

शिक्षिका की हत्या कर किया रेप –
दीपक की छोटी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने के लिए शिक्षिका रिंकी घोष घर पर आती थी। रोज की तरह रिंकी उस दिन भी सुबह 11 बजे ट्यूशन पढ़ाने के लिए दीपक के घर आई थी और सोफे पर बैठ गई। तभी दीपक ने उसे चाकू दिखाकर कहा कि उसे उसकी स्कूटी शाम छह बजे तक चाहिए। चाकू देखकर शिक्षिका चिल्लाने लगी और कमरे में इधर-उधर भागने लगी। तभी वह उस कमरे में भी चली गई, जहां वीणा व दोनों बच्चियों के शव पड़े थे। यह देखकर वह घबरा गई और चिल्लाने लगी। दीपक को लगा कि वह अब फंस जाएगा और इस डर से उसने शिक्षिका के मुंह से टेप सटा दिया और उसके हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर उसकी भी बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, जब इतने से उसका मन नहीं भरा तो उसने शिक्षिका के शव के साथ रेप भी किया।

क्राइम वेब सीरीज देखता था दीपक –

दीपक ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद अपनी बाइक से राउरकेला गया, जहां से वह कैब से धनबाद चला गया। धनबाद से ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि दीपक लगातार क्राइम सीरीज पाताल लोक, सीरीयल किलर व असुर देखता था। इस मामले में स्पीडी ट्रायल के बाद ADJ राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने दीपक को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने उसे IPC act 302, 307, 379, 201 और 376(1) के तहत दोषी पाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें