जमशेदपुर: जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे को जिला अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। घटना 12 अप्रैल 2021 को कदमा थाना के तीस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97-98 में घटी, जब दीपक कुमार ने अपनी पत्नी व दो बेटियों 15 वर्षीय श्रावणी व सात वर्षीय शानवीकी की हथौड़े से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
वीणा कुमारी के भाई विनोद ने जानकारी दी कि वह करीब 4 बजे अपनी बहन से मिलने पहुंचा था। उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, जबकि अंदर एसी चल रहा था। वह ताला तोड़कर घर के अंदर आया तो देखा कि एक कमरे में उसकी बहन व दो भांजियों के शव पड़े थे, वहीं दूसरे कमरे में शिक्षिका की लाश पड़ी थी।
पहले पत्नी फिर बेटियों की हत्या –
घटना के दिन 12 अप्रैल सुबह करीब आठ बज रहे होंगे। वीणा देवी फ्रिज में पानी की बोतलें रखकर व अन्य काम निपटाकर बिस्तर पर लेटी हुई थी। उसी दौरान दीपक ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से कई बार जोरदार प्रहार किए, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद दीपक ने वीणा के मुंह को तकिए से दबाकर उसकी हत्या कर दी। बेटियां 9-10 बजे सोकर उठती थीं। पत्नी की हत्या के बाद दीपक ने इसी तरह अपनी दोनों बेटियों की भी हत्या कर दी।
टाटा स्टील में काम करता था दीपक –
दीपक की शादी 2004 में वीणा देवी से हुई थी। वह टाटा स्टील में काम करता था, जहां से उसे 34 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता था। लेकिन, लोन कटने के कारण उसे आठ हजार रुपये मिलने लगे थे, जिससे परिवार में झगड़े होने शुरू हो गए थे और तनाव रहने लगा। दीपक ने साल 2012 में टाटा स्टील के फायर विभाग में नौकरी शुरू की थी।
ये भी पढ़ें..पत्नी की आत्महत्या के बाद एसआई ने खुद को मारी गोली,…