Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारkishanganj: रेलवे पटरी के किनारे नाले में मिला लापता युवक का शव

kishanganj: रेलवे पटरी के किनारे नाले में मिला लापता युवक का शव

kishanganj: वीर कुवंर सिंह बस स्टैंड के पास रेलवे लाइन के किनारे रविवार को नाले में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की।

हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जतायी जा रही है। बता दें कि, युवक ऋषभ 25 जनवरी से लापता था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम

आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी। शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे पटरी के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर नाले में पड़ी। नाले के उपर चप्पल देख मृतक की मां को अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद शव को जैसे ही बाहर निकाला गया। परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। परिजनों ने चप्पल व कपड़े से शव की पहचान की। वही नाले में रहने के कारण शव का चेहरा भी साफ नहीं लग रहा था। रिशु 25 जनवरी से अपने घर से लापता था।

ये भी पढ़ें: ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में दिखाई देंगी एक्‍ट्रेस अदा शर्मा

हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका

परिजनों ने लापता होने की सूचना सदर थाने में भी दर्ज करवायी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों ने चप्पल व कट ऑफ मार्क्स से शव की पहचान की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें