कोलकाताः उत्तर 24 परगना जिले के बादुड़िया थाना अंतर्गत नागरपुर ग्राम में शनिवार को एक विवाहिता का फंदे से लटकता हुआ शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर बादुड़िया थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला का नाम रुकैया खातून था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार तकरीबन छह वर्ष पहले हासनाबाद की रुकैया खातून का विवाह नागरपुर के हफीजुल मंडल के साथ हुआ था। रुकैया के परिवार के लोगों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही रुकैया के ससुराल वाले उस पर तरह तरह के अत्याचार किया करते थे। उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा है। रुकैया ने उन्हें फोन करके बताया था कि उससे उसके ससुराल वाले एक एंड्रॉयड फोन की मांग कर रहे थे। मायका पक्ष के लोगों ने फोन देने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद शनिवार को रुकैया का फंदे से लटकता हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ।
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में दर्दनाक हादसाः ऑटो रिक्शा पर ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत
रुकैया के मायके वालों का कहना है कि रुकैया की हत्या हुई है और इस बाबत रुकैया के ससुराल वालों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)