Uttrakhand News : अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के धनपुर पट्टी के भुनका गाँव में एक संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका युवक का शव मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांट में जुट गई। बताया जा रहा है कि, मृतक की पहचान नीरज राणा (26) पुत्र विनोद राणा के रूप में हुई है। हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीरज मुंबई में नौकरी करता था और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। नीरज के परिवार में उनकी माँ ही हैं क्योंकि उनके पिता कोरोना काल से लापता हैं और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार, नीरज शुक्रवार सुबह जंगल में कुदाल की हैडिल (बेंन्ड) लेने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई और वह घर से करीब डेढ़ किमी दूर बांज के पेड़ से लटका पाया गया।
ये भी पढ़ें: Deheradun News : पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, अब समय सीमा की बाध्यता समाप्त
हत्या की जताई जा रही आशंका
प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है लेकिन नीरज की माँ ने इसे हत्या बताया है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि, यह आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।