रायपुर : कोरबा जिले में एक शख्स की लाश कुएं में तैरती हुई मिली है। उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधा गया था। इस वजह से आशंका है कि पहले उसकी हत्या की गई है। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू की है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें..जोहानिसबर्ग में बार में हथियारबंद लोगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 14…
जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर गांव के लोग रविवार सुबह अपने-अपने काम से निकल रहे थे। कुछ लोग गांव में बने एक पुराने कुएं से पानी निकालने गए थे। उसी दौरान उन्होंने एक शख्स की लाश को कुएं के अंदर पानी में तैरता हुआ देखा था। जिसके बाद ये पूरा मामला खुला है। फिर पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी।
खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पानी से निकाला। शव निकालने पर पता चला कि उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधा गया था। शरीर में कुछ जगह चोट के निशान हैं। इसलिए शंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। आस-पास के गांवों में भी खबर दी गई है। शव की पहचान करने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।
युवती ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या –
रायपुर: राजधानी स्थित मरीन ड्राइव में रविवार सुबह एक युवती ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। तेलीबांधा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शंकर नगर स्थित गांधी नगर निवासी संध्या छत्री ने तेलीबांधा तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, अब तक कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि सुबह-सुबह तालाब में युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मृतका शंकर नगर इलाके के गांधी नगर की रहने वाली है। युवती के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)