शिवपुरी: मध्यप्रदेश (MP) शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के गांव सिल्लरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल गांव सिल्लरपुर में सैकड़ों गायों के शव (Dead bodies of cows) जंगल में पड़े दिखाई दिये।
शहरी क्षेत्र से शव लाने की जताई जा रही आशंका
बताया जा रहा है कि, इनमे से कुछ गाय जिंदा भी है। ये गौवंश शिवपुरी झांसी राजमार्ग से महज पांच सौ मीटर को दूरी पर आरक्षित वन भूमि पर है। इतनी बड़ी संख्या मृत गाएं देखकर ग्रामवासी हैरान परेशान हैं। ये कहां से आईं, कैसे आईं किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। ऐसी शंका जताई जा रही है कि गाएं, शहरी क्षेत्र से डंपरों से लाकर रात के समय यहां लाई गई हैं। झांसी यहां से नजदीक है, इसलिए आशंका है कि ये वहीं से लाई गई हैं।
ये भी पढ़ें…Chhattisgarh में पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज, राज्य के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड
मामले की जांच में जुटा प्रशासन
वहीं इस मामले में अब ग्राम सिल्लरपुर के सरपंच अरविंद लोधी का कहना है कि, चार से पांच सौ गाएं मौके पर पड़ी हैं। ये कहां से लाई गईं कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि, इन गायों के शव देखकर गांव वाले खुद हैरान हैं। वहीं, करैरा से दो किमी दूर हाईवे से ग्राम सिल्लापुर में गायों के शव की सूचना के बाद अब प्रशासन ने जांच की बात कही है। बताया जा रहा है कि, मृत गायों के पेट से पॉलीथिन निकल रही हैं। इस मामले में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ एमसी तमौरी ने कहा कि यह गायें किसी गौशाला की नहीं है फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)