दिल्ली

खाना बनाने के दौरान फटा सिलेंडर, महिला की मौत, 4 बच्चे घायल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब अचानक एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे खाना बना रही 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके चार बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। इसकी जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को दी। यह घटना मंगलवार शाम की है। अधिकारी के अनुसार, उन्हें मंगलवार को मध्य दिल्ली के गली नंबर 7, आनंद पर्वत पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी के लखनऊ पहुंचते ही रिहा हुईं प्रियंका गांधी, अब साथ जाएंगे लखीमपुर

दमकल अधिकारियों ने बताया कि "आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, घायल अवस्था में दुर्घटनास्थल से चार लोगों को बचा लिया गया है।" आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कम से कम दो घंटे का समय लगा। अधिकारी ने बताया, "रात के करीब 11.15 बजे आग पर काबू पा लिया गया।" मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सुशीला और उसके चार घायल बच्चों के रूप में हुई, जिनमें तीन बेटियां मानसी, 8, मीनाक्षी, 8, मोनिका, 9 और मोहन नाम का एक 7 वर्षीय बेटा शामिल हैं। सभी घायलों को फिलहाल आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर इस हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)