ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर सख्ती से लागू हुआ कर्फ्यू, चौराहों पर बांधे गए कटीले तार

0
87

श्रीनगरः कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गुरुवार को ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर श्रीनगर तथा जम्मू-कश्मीर के अन्य जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। श्रीनगर में सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। सड़कों को कई स्थानों पर अवरुद्ध कर दिया गया है। कंटीली तारों तथा बेरिकेटस लगाकर मुख्य चौक चौराहों पर लोगों के आवागमन को रोका गया है।

प्रदेश प्रशासन ने पहले ही घोषणा की थी कि ईद के दिन प्रतिबंध में कोई ढील नहीं होगी। वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू और कश्मीर में 14वें दिन के लिए प्रतिबंध जारी रहे। सरकार ने 17 मई तक जम्मू और कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की है।

डीआईपीआर ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना कर्फ्यू जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में अगले सात दिनों तक लागू रहेगा यानी 17 मई सोमवार सुबह सात बजे तक।’’ विभाग ने बताया कि शादी समारोह में शमिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या भी 50 से घटाकर 25 कर दी गई है और यह फैसला रविवार से ही प्रभावी हो गया है।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में तेजी से नीचे आ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 17775 नये मरीज मिले, 281 लोगों की मौत

हालांकि केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों, मस्जिदों और ईदगाहों पर आज सामूहिक ईद की नमाज नहीं हुई। दरगाह हज़रतबल में ऐतिहासिक ईद की नमाज़ आज नहीं हुई। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदों और धर्मशालाओं में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया गया। लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना वायरस के ताजा मामलों तथा मौतों में वृद्धि दर्ज की गई है।