नई दिल्ली: क्रिप्टो करेंसी बाजार में आज जबरदस्त दबाव की स्थिति है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में शामिल बिटकॉइन और एथेरियम समेत हर क्रिप्टो करेंसी आज रेड जोन में है। इस दबाव के चलते बिटकॉइन 31 हजार डॉलर के स्तर से भी नीचे आ गया है। हालांकि क्रिप्टो करेंसी बाजार में बिटकॉइन की हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
अगर ओवरऑल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 3.10 फीसदी घट गया है. मौजूदा समय में क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 96.81 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे तक 1 बिटकॉइन की कीमत 3.10 फीसदी घटकर 30,098.72 डॉलर यानी 24.91 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी. इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम की कीमत भी 4.16 फीसदी गिरकर 1,859.55 डॉलर के स्तर पर आ गई।
यह भी पढ़ें-बोकारो में साइको किलर का खौफ, घूम-घूमकर कर रहा महिलाओं पर हमला, इनाम घोषित
बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा, अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में शाम 5 बजे तक टीथर 0.02 प्रतिशत, बीएनबी 3.35 प्रतिशत, यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत, एक्सआरपी 3.01 प्रतिशत, कार्डानो 3.04 प्रतिशत, डॉगकॉइन 3.72 प्रतिशत, सोलाना 1.52 प्रतिशत और लाइटकॉइन 7.70 प्रतिशत नीचे थे। व्यापार कर रहे थे. कॉइन मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट के बावजूद पिछले 24 घंटों की ट्रेडिंग के दौरान क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में लेनदेन में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान करीब 4,190 मिलियन डॉलर यानी करीब 3.47 लाख करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन हुआ है। लेन-देन का यह स्तर पिछले दिन की तुलना में 12.61 प्रतिशत अधिक रहा है। आज के कारोबार में खरीद-बिक्री के बाद क्रिप्टो करेंसी बाजार में कीमत में कमी के बावजूद बिटकॉइन की हिस्सेदारी 0.02 फीसदी बढ़कर 49.90 फीसदी हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)