Home प्रदेश ओडिशा से बोरियों में छिपाकर ला रहे थे 1 करोड़ का गांजा,...

ओडिशा से बोरियों में छिपाकर ला रहे थे 1 करोड़ का गांजा, पुलिस ने दो को दबोचा

Ghaziabad ganja smuggler arrested

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने कैंटर में नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर ओडिशा से लाया जा रहा करीब 220 किलो गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 1.10 करोड़ बताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय गांजा तस्कर हैं.

बताया जा रहा है कि सिंडिकेट ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था. एडीसीपी (क्राइम) सच्चिदानंद ने बताया, गिरफ्तार आरोपी विघेपुर, हाथरस निवासी विपिन और हरियाणा के पटौदी निवासी प्रदीप हैं। पूछताछ में पता चला कि विपिन पहले ट्रक चलाता था। तभी वह अलीगढ़ क्षेत्र में गांजा बेचने वाले कुछ लोगों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाई करने लगा। आरोपी विपिन पूर्व में आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद में जेल जा चुका है। लेकिन, जब भी वह जमानत पर छूटता तो गांजा तस्करी शुरू कर देता था। दूसरा आरोपी प्रदीप पहले राजमिस्त्री का काम करता था।

यह भी पढ़ें-प्रफुल्ल पटेल बोले- असली NCP हमारे साथ, शरद पवार की बैठक अनधिकृत

वह विपिन और चौटाला नामक व्यक्ति के संपर्क में आया। फिर वह गांजा की तस्करी करने लगा. एडीसीपी ने बताया, यह गिरोह कैंटर में नमक, कबाड़, सब्जी या अन्य सामान लोड करता है और उन बोरियों के नीचे गांजा के पैकेट छिपा देता है. इससे न तो रास्ते में किसी को शक होता है और न ही भारी सामान के कारण चेकिंग के दौरान कोई इसे उतार पाता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा छोड़ने के बाद वे माल डिलीवर होने तक अपना मोबाइल बंद रखते थे, ताकि पकड़े न जा सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version